देखता हूं कई मर्तबा
तुम्हें उफनते हुए
तुम कुछ तो सोचते हो
किसी के बारे में
जानता हूं कि एक ज्वार है तुम्हारे भीतर
सुनामी की भीषण सम्भावना लिये
पर समझ नहीं पाया हूं आज तक
कैसे रह पाते हो इतने शान्त
और बांट पाते हो शान्ति को
बिना भेदभाव के
मैने भगवान के बारे में कुछ ऐसा ही सुना है
कि वो भी नहीं करता भेदभाव
मैं भगवान को न मानने के बावजूद
तुम्हारे लिये आस्तिक हो सकता हूं
अपनी तमाम बिखराहटों के बाद भी
फिर फिर लौट आते हो
किसके लिये
इन बेचैन लहरों की कोई तो वजह होगी
रोज चला आता हूं
कि कुछ तो कहोगे तुम
कुछ बताओगे कभी
खुशी बांटने से बढ़ती है खूब
जानते हो तुम
पर लोग तो ये भी तो कहते हैं
कि दुख बांटने कम होता है
20140815
देखता हूं कई मर्तबा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment