20131223

अलविदा

अलाव २०१३ का
जिस पर सेंके थे हमने
कुछ सुनहरे सपने
पकाई थीं चंद
कतलियाँ ख्वाबों की
बुझ जायेगा कुछ दिनों बाद
जो साथ रहा ३६५ दिनों तलक
जुदा हो जाएगा
और
छोड़ जाएगा
कुछेक यादें
खुशियों के चंद लम्हे
कुछेक तल्खी के पल

अलविदा २०१३