निगाह नीची क्यूँ कर रखी है तूने कोई गुनाह नही तेरा औरत होना
फख्र कर खुद के औरत होने पे यीशु न होते गर मरियम न होती
पाँव में बंधी जंजीर को खोल पँख खोल उड़ जा आसमा तेरा पुकारता है तुझे