एक था ताला खोलने वाला
बहुत माहिर
इतना के कुछ एक पल में ही बड़े से बड़ा ताला खोल देता
उसी समय एक जेल बनी थी
जेलर ने उसे चुनौती दी
इस जेल के ताले खोल के दिखाओ
तो माने
उसने चुनौती स्वीकार कर ली
उसे जेल की एक कोठरी में डाल दिया गया
वह तुरंत ही अपने काम में जुट गया
आधा घंटा बिता
वह तरबतर हो गया पसीने से
एक घंटा बिता
दो घंटे बाद
जब दरवाजा खोला गया
वह थक कर एक किनारे पड़ा था
.............
असल में जेलर ने ताला बंद ही नहीं किया था
पर उसके दिमाग में ताला बंद था
उसने सारी तरकीब लगा दी उस ताले को खोलने में
जो बंद था ही नही
एक हल्का सा धक्का
दरवाजा खुल जाता
कुछ ऐसे ही ताले हमारे दिमाग में हैं
जैसे
मैं ये काम नही कर सकती
कल का exam बड़ा मुश्किल है
.....
तो
ताले बंद नही है
बस
हमने बंद किया है
खुद ही
एक धक्का
बस........