20140701

एक धक्का

एक था ताला खोलने वाला
बहुत माहिर
इतना के कुछ एक पल में ही बड़े से बड़ा ताला खोल देता

उसी समय एक जेल बनी थी
जेलर ने उसे चुनौती दी
इस जेल के ताले खोल के दिखाओ
तो माने

उसने चुनौती स्वीकार कर ली
उसे जेल की एक कोठरी में डाल दिया गया
वह तुरंत ही अपने काम में जुट गया

आधा घंटा बिता
वह तरबतर हो गया पसीने से

एक घंटा बिता

दो घंटे बाद
जब दरवाजा खोला गया

वह थक कर एक किनारे पड़ा था

.............

असल में जेलर ने ताला बंद ही नहीं किया था
पर उसके दिमाग में ताला बंद था
उसने सारी तरकीब लगा दी उस ताले को खोलने में
जो बंद था ही नही
एक हल्का सा धक्का
दरवाजा खुल जाता

कुछ ऐसे ही ताले हमारे दिमाग में हैं

जैसे
मैं ये काम नही कर सकती
कल का exam बड़ा मुश्किल है
.....

तो
ताले बंद नही है
बस
हमने बंद किया है
खुद ही
एक धक्का
बस........