20140722

शैतान बच्चे

आकाश की गोदी में बैठे
बादलों के छोटे छोटे बच्चे
बात बात पर रोने लगते हैं
शैतान बच्चे

बाकी है

अभी बहुत कुछ देखना बाकी है
दिमाग के दरवाजे से टहलते हुए
शायद कई बातें और आयेंगी

रिश्ते

सेकंड हैन्ड चीजों का निर्जीव होना शायद हम सबके लिये अच्छा है
जैसे पुराने खत्म हो चुके रिश्तों का नये रिश्तों की शुरुआत में कहीं दफन हो जाना
आप लाख चाहें रिश्ते कभी सेकंड हैन्ड नहीं हो सकते

अजनबी

आदमी खुद
कितना अजनबी है इस शहर के लिये
दौड़ता भागता
पर बाकियों के लिये अस्तित्व हीन
हवा का वो आंखिरी हिस्सा
जो किसी को महसूस तक नहीं होता