आकाश की गोदी में बैठे
बादलों के छोटे छोटे बच्चे
बात बात पर रोने लगते हैं
शैतान बच्चे
20140722
रिश्ते
सेकंड हैन्ड चीजों का निर्जीव होना शायद हम सबके लिये अच्छा है
जैसे पुराने खत्म हो चुके रिश्तों का नये रिश्तों की शुरुआत में कहीं दफन हो जाना
आप लाख चाहें रिश्ते कभी सेकंड हैन्ड नहीं हो सकते
अजनबी
आदमी खुद
कितना अजनबी है इस शहर के लिये
दौड़ता भागता
पर बाकियों के लिये अस्तित्व हीन
हवा का वो आंखिरी हिस्सा
जो किसी को महसूस तक नहीं होता
Subscribe to:
Posts (Atom)