20131230

इक और नया साल

आ रहा है
इक और नया साल
संग है उसके
पोटली
संभावनाओं की
आशा की गठरी

ढेर सी उमंगें
लिए
उगे जब सूरज
नव वर्ष का
तुम भी अपनी मेहनत
लगन को एक नयी उर्जा देना

और चढ़ते जाना
सीढिया तरक्की की