20140704

ताकि

गैलेक्सी के उस छोर से
जहां सन्नाटा है
ना हवा है
ना रौशनी ही पहुँच पायी जहां आज तलक

उसी किनारे से
गैलेक्सी के
इक मध्धम सी
बारीक सी
आवाज़ की परछाईं

गैलेक्सी के अनगिनत उल्काओं
तारों से टकराती
बचती बचाती
किसी सुदूर अनजाने जगह
जहाँ से नयी भोर निकलती है रोजाना

वह जगह जिसके स्वप्न देखता है हर कोई
वोह जगह
जिसका साइंस को भी
ज्ञान नही अब तक

पहुँचना चाहती है
उसी जगह

ताकि ले आ सके
इक मुठ्ठी भर ही सही
रौशनी

गैलेक्सी का वो सुदूर कोना भी
रोशन हो सके