20160413

विगत

कमरे की अलमारी
उस अलमारी का निचला खाना
तलाशो विगत के टूटे पेन
खंडित प्रतिमा
जो मित्र ने उपहार दी थी
कुछ डायरी के फटे हुए
पन्ने
धूलधूसरित

क्या रखा है ये???
क्यों रखा है???

विगत के वापस लौटने की प्रतीक्षा में हो!!!
रे पथिक,भोले मनुज
विगत वापस नही आता
कभी नही
व्यर्थ है संजोना उसे

No comments:

Post a Comment