एक थे अधिकारी
बहूत बड़े पोस्ट पर थे
अब जब बड़े पोस्ट पर थे तो जाहिर है सामाजिक भी होंगे ही
तो अकसर बड़ी बड़ी सभाओं से बुलावे भी आते थे
थे भी बहुत सज्जन पुरुष
सज्जन थे तब ही तो बड़े पोस्ट पर आसीन थे
एक बार किसी सभा में मृत्युदंड हटाने के उनके वक्तव्य पर सभी मंत्रमुग्ध थे
समाचारपत्रों ने भी उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की
कुछ वक्त के बाद
उन्हें मानवाधिकार समिति ने उन्हें प्रस्सतिपत्र दिया
उस शाम पत्नी को उन्होंने सारी बात बताई
प्रस्स्तिपत्र भी दिखाया
उसे देख उनकी पत्नी रो दी
कल शाम ही तो भ्रूण परीक्षा क बाद डॉक्टर से कह के गर्भ पात कराया था उन्होंने
वो बिटिया जो उनकी पत्नी के पेट में पल रही थी
मृत्यु दंड का आदेश दिया था
एक नन्ही कली को
जो उनकी बगिया को महकाने आ रही थी।
No comments:
Post a Comment